
स्कूल वाहन की टक्कर से छात्र की मौत घर में मचा कोहराम
उतराव प्रयागराज। उतराव थाना क्षेत्र के धशीपुर नेशनल हाईवे सर्विस रोड पुलिया के पास स्कूल वाहन की टक्कर से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। धनशीपुर थाना उतराव निवासी विजय कुमार यादव मुंबई में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार लगभग 2:00 बजे के करीब विजय का बेटा नितिन यादव उम्र 15 वर्ष जो अपनी साइकिल से अपने खेत में फसल देखने के लिए जा रहा था। जैसे ही धनशीपुर रहीम पट्टी नेशनल हाईवे पुलिया के पास पहुंचा था की तेज रफ्तार आ रही स्कूल वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। टक्कर मारकर स्कूल वाहन मौका पाकर फरार हो गया। मृतक नितिन यादव दसवीं का छात्र था। जो धनशीपुर के एक विद्यालय में पढ़ता था।मृतक नितिन यादव दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। नितिन यादव की मौत से माता बबीता देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
i