सोरांव में भूमि का बैनामा कर तमंचा सटाकर 51 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, मुकदमा दर्ज
-फाफामऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी
विद्रोही सामना-संवाददाता,
राज्य ब्यूरो-प्रमुख, प्रयागराज। जमीन का बैनामा कराने के बाद कार सवार लोगों द्वारा तमंचा सटाकर 51 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस घटना मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
फाफामऊ थाना क्षेत्र मलाक हरहर निवासिनी अराधना पटेल पुत्री पवन कुमार के मुताबिक माता-पिता की मौत के बाद मामा लाल बाबू निवासी युसूफपुर जिल्ला थाना सोरांव के घर पर रहती है। बताया जाता है कि उसकी भूमि मलाक हरहर में है। वहीं मेरी भूमि का प्रभाकर पटेल पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर सोरांव ने दलाल के रूप में तय किया था। भुक्तभोगिनी के मुताबिक 1.65 करोड़ रुपए खाते में डलवा दिया था। जिसके बाद शेष 51 लाख रुपए बैनामा के बाद नगद देने को कहा गया था। बताया जाता है कि 23 नवंबर को सोरांव तहसील में भूमि का बैनामा करने के बाद 51 लाख रुपए बैग देकर फार्च्यूनर कार से घर छोड़ने की बात कहीं। वहीं कार में मामा लाल बाबू एवं रिश्तेदार श्यामू कू साथ कार में बैठ गई। आरोप है कि कार से ले जाकर शिव लाल का पुरा स्थित स्कूल के पास कार रोककर तमंचा सटाते हुए प्रार्थीनी के साथ मामा एवं उसके रिश्तेदार को रोककर 51 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वहीं फाफामऊ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अश्ववनी पटेल पुत्र जगलाल, राम कुमार पटेल पुत्र राज बहादुर पटेल निवासीगण युसूफपुर जिल्ला सोरांव, जितेंद्र पटेल पुत्र बाल करन पटेल निवासी कुरू गांव सोरांव एवं प्रभाकर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि घटना को लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।