सीपी साहब एक नज़र नैनी थाने की तरफ

नैनी पुलिस की धन कमाओ नीति के चलते अपराधिक घटनाएं बढ़ी लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं

प्रयागराज:- नैनी पुलिस की धन कमाऊ नीति के चलते अपराधिक घटनाएं बढ़ी नैनी क्षेत्र के लोग अपने को असुरक्षित भय एवं दहशत में जी रहे हैं।
बताया जाता है कि शाम ढलते ही अपराधी अपराध की दुनिया में लूटपाट मारपीट छिनौती हत्या जैसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं परंतु ऐसे अपराधियों को नैनी पुलिस क्यों नजर अंदाज कर रही है यह एक गंभीर जांच का विषय है 15 सितंबर को सरे आम शिवनगर नैनी निवासी शिवम मिश्रा को धारदार हथियार से अपराधियों ने हमला कर दिया पुलिस तमासिन बनी हुई थी नैनी थाने में इंस्पेक्टर वैभव सिंह जब से पदभार ग्रहण किए हैं आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं परंतु घटनाओं का रिपोर्ट दर्ज नहीं करते हैं पीड़ितों को केवल लाली पाप दिखाकर घटना की लीपा पोती कर देते हैं यदि उपर के अधिकारियों ने थोड़ा दबाव बनाया तो अपराधी को सरपट धारा 151 या 107/16 की कार्यवाही करके इत श्री कर देते हैं अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही न होने से घटनाओं मै इजाफा हो रहा है परंतु इंस्पेक्टर नैनी ने जीडी में अपराध इसलिए नहीं दर्ज करते हैं कि अपराध का ग्राफ बढ़ जाएगा मलाई दार थाने के चार्ज से भी हटा दिया जाएगा इसलिए अपराधिक घटनाओं एवं अधिकारियों के सामने पर्दा डाल रखा है ऐसे भ्रष्ट थानेदारों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो कोई बड़ी घटनाये हो सकती हैं इंस्पेक्टर नैनी का मात्र उद्देश्य अवैध काली कमाई से रुपया कमा करके बड़े रुपए वाले बन जाए इतना ही नहीं नैनी थाने की दो चौकी इंचार्ज एवं एक दारोगा को अवैध वसूली के लिए लगा दिया गया जिससे मादक पदार्थ गांजा ,शराब से वसूली आदि तमाम काले कारनामो का हर माह लाखों रूपयो का वारा न्यारा होता है अवैध कमाई के चलते खूब गुलछर्रे उड़ा रहे हैं उक्त गतिविधियों की जांच कराना जनहित में आवश्यक है।
पुलिस आयुक्त प्रयागराज का ध्यान नैनी थाने के भ्रष्ट थानेदारों की ओर आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here