
सीपी के आदेश पर अधिवक्ता पति समेत सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई मामले में पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
-नैनी में है ससुराल को होलागढ़ जमुनीपुर गांव में है मायका
विद्रोही सामना-संवाददाता,
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। पुलिस कमिश्नर (सीपी) के आदेश पर पुलिस थाने में अधिवक्ता पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
होलागढ़ इलाके के जमुनीपुर गांव की रहने वाली रूपा कुशवाहा पुत्री बसंत लाल कुशवाहा की शादी नैनी मुंगारी निवासी जितेंद्र कुशवाहा के साथ कई वर्ष पूर्व शादी संपन्न हुई थी। विवाहिता के मुताबिक शादी के बाद से ही अधिवक्ता पति जितेंद्र कुशवाहा एवं सास-ससुर द्वारा दहेज के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। आरोप है कि दहेज प्रताड़ना के साथ ही आप्रकृतिक संबंध बनाने के साथ ही धोखाधड़ी कर जमीन भी अपने नाम करवा लिया। जिसके पश्चात विवाहिता को मारपीट कर आग लगाकर जलाने का भी प्रयास किया गया था। पुलिस थाने पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं विवाहिता रूपा कुशवाहा पुलिस कमिश्नर (सीपी) से मिलकर न्याय की फरियाद लगाईं थी। वहीं सीपी के आदेश पर होलागढ़ पुलिस थाने में पति जितेंद्र कुशवाहा एवं सास-ससुर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की है।