सदगुरु नेत्र जांच केंद्र रानीगंज में 7अक्टूबर को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
दुर्गागंज।रानीगंज के दरियापुर पावर हाउस के बगल में स्थित सदगुरु नेत्र जांच केंद्र में सोमवार को चित्रकूट के डाक्टरों द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमे मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क आपरेशन की सुविधा रहेगा।वही रियायती दरों में चश्मा एवं दवा उपलब्ध रहेगा। मोतियाबिंद से चिन्हित मरीजों को उसी दिन निशुल्क आपरेशन के लिए चित्रकूट ले जाया जाएगा। ऑपरेशन हेतु आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है।आयुष्मान कार्ड धारक आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड साथ में अवश्य लाए। समय सुबह 9:00 बजे से 2:00 तक।