संविधान दिवस पर रंगोली में अंकित , दक्षता में शांभवी चौबे एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में अनमय मिश्रा रहे प्रथम
-प्रयागराज के आईईआरटी में संविधान दिवस पर आयोजित हुआ प्रतियोगिता
विद्रोही सामना-संवाददाता,
राज्य ब्यूरो-प्रमुख, प्रयागराज। आईईआरटी प्रयागराज में संविधान दिवस को लेकर रंगोली, दक्षता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी। आयोजित प्रतियोगिता रंगोली में प्रथम स्थान पर अंकित कुमार और आदित्य, द्वितीय साक्षी और काजल, तृतीय स्थान पर आयुषी एवं रानी रहे। जबकि दक्षता में प्रथम स्थान पर शांभवी चौबे, द्वितीय पर आदित्य सिंह, तृतीय हर्ष नारायण मिश्रा एवं पेंटिंग में प्रथम स्थान पर अनमय मिश्रा, द्वितीय स्थान पर आदित्य गौतम एवं तृतीय स्थान पर मीनाक्षी पटेल रहे। वहीं कार्यक्रम संयोजक कैप्टन सुनील निषाद ने संविधान दिवस पर छात्रों को उत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं कर संविधान दिवस का संकल्प दिलाया। जजेज के रूप में मेजर दिव्य प्रकाश गोस्वामी, सत्य प्रकाश, एस0 पी0 गौतम, अमित कुमार तिवारी, प्रदीप शुक्ला, बलवंत पाण्डेय, संजय शुक्ला, महेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।