शिक्षकों की से‌वारत समस्याओ पर सीबीईओ से चर्चा

आबूरोड(राजस्थान)- शिक्षकों की वेतन व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित विभिन्न सेवारत समस्याओं के समाधान को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास से शिष्टाचार मुलाकात कर शिक्षको की समस्याओं पर चर्चा की।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार उपशाखा अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा ने बताया है कि प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने आबूरोड के पीडी हैड के शिक्षको की वेतन व्यवस्था प्रतिमाह गड़‌बड़ा जाती है। संगठन ने माह की पहली तारीख को वेतन व्यवस्था सुनिश्चित कराने बकाया डी.एरियर राशि शिक्षको के खाते में समय पर जमा करवाने, सेवा सेवा पुस्तिका का 6 माह में एक बार शिक्षकों को अवलोकन करवाकर सेवा सत्यापन करने एसीपी प्रकरणो को सक्षमस्तर पर तीन दिन के भीतर प्रेषित करने से अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। जिस पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आबुरोड ने मुख्य महामंत्री गहलोत को आश्वस्थ किया कि सभी समस्याओं का अविलम्ब समाधान के प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर उपशाखा अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा, राजेश भाटी, किशोर कुमार भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here