शरारती तत्वों ने दुकान में आग लगा दी जिससे लाखों का माल जलकर खाक
मऊआइमा (प्रयागराज) शरारती तत्वों ने दो लोहे की गोमटी तथा मडहानुमा मिष्ठान की दुकान में आग लग दी। ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक लाखों का सामान नगदी जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी ने रविवार को सुबह इसकी लिखित तहरीर मऊआइमा थाना में दी है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम कटभरप्रमेजपुर निवासी अवकाश यादव पुत्र ललन यादव ग्राम सिटकहवा चौराहे पर चाय नाश्ता मिष्ठान की दुकान दो लोहे की गोमटी तथा मडहानुमा दुकान खोले हैं। बताया गया है कि अवकाश विकलांग है। शनिवार को अवकाश घर पर चला गया।उसके पिता मडहानुमा दुकान में सो रहे थे।बताते हैं कि मध्य रात्रि को शरारती तत्वों ने दुकान में आग लगा दिए। जिससे दुकान में रखा दो फ्रीजर,दो काउंटर,फ्रीज, कोल्ड्रिंक ,तख्त, बेंच आदि के अलावा पन्द्रह हजार रूपया नगदी,शादी ब्याह के आर्डर की मिठाई सहित सारी दुकान लगभग साढे चार लाख रुपए का सामान नगदी जल जाने से विकलांग अवकाश यादव कंगना हो गया है। भुक्तभोगी अवकाश यादव ने मऊआइमा थाने में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here