वर्मी-कम्पोस्ट खाद का उत्पाद बढ़ाकर अपने फसलों को अत्यधिक पैदावार बनाएं जिला मंत्री राजेश तिवारी
कृषि कार्य में नई-नई वैज्ञानिक पद्धति अपनाएं।प्रत्येक किसान अच्छी खेती कर जीवन को खुशहाल बनाएं ।
प्रयागराज।वर्मी-कम्पोस्ट खाद का उत्पाद बढ़ाकर अपने फसलों को अत्यधिक पैदावार बनाएं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने गगनवत्स बायोएनर्जी फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी के डायरेक्टर राज बहादुर सिंह से उनसे कृषि-सम्बन्धी तमाम प्रोडक्टों के बारे में वृस्तृत जानकारी लेने के बाद अपने बीच स्थित सभी प्रियजनों से डायरेक्टर श्री सिंह के ऑफिस गौहनिया बाजार प्रयागराज में कही।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि बायोएनर्जी फार्मर्स कम्पनी के डायरेक्टर सिंह ने एक-एक कृषि उत्पाद बढ़ाने वाले प्रोडक्टों के बारे में बहुत ही सरलतम से वृस्तृत वर्णन किया।डायरेक्टर सिंह ने बताया कि नीमवाश प्रोडक्ट से फसलों पर छिड़काव करके कीट-पतंगों से फसल को बचाया जा सकता है।इसके फसलों पर छिड़काव से कीट-पतंगें पूर्णतः नष्ट हो जाते हैं।नीम-खली नामक प्रोडक्ट से फसलों को मजबूती मिलती है जिससे फसल अत्यधिक पैदावार हो जाती है।वर्मी-वाश प्रोडक्ट का भी प्रयोग कर फसलों को मजबूत बनाया जा सकता है जिससे फसल मजबूत होती हैं और पैदावार बढ़ जाती जाती है।जीवामृत प्रोडक्ट का प्रयोग यूरिया व अन्य रासायनिक फर्टिलाइजर के साथ मिलकर उपयोग करने से फसल की जड़े मजबूत व हरी-भरी रहती हैं और कोई भी रोग फसल में नही लगते हैं।बीज-शोधक प्रोडक्ट का उपयोग बीजों की गुणवत्ता व फसल के बीजों को मोटे एवं स्वस्थयुक्त रखने में प्रयोग किया जाता है।अन्ततः डायरेक्टर सिंह ने बताया कि कम्पोस्ट नाडिम प्रोडक्ट का प्रयोग कर गोबर के खाद एवं खर-पतवार को छः माह के अन्दर गलाकर ऊर्जावान जैविक-खाद बनाया जाता जिसके प्रयोग से मिट्टी में शक्ति बढ़ती है और फसलें अत्यधिक पैदावार होती हैं।डायरेक्टर सिंह ने यह भी बताया कि कम्पनी द्वारा यह जैविक खेती वर्तमान समय में पाँच-सौ किसानों के बीच एक हजार एकड़ में करायी जा रही है और धीरे-धीरे इस जैविक खेती का विस्तार समूचे जनपद के किसानों के बीच कराया जाएगा जिससे कृषक अत्यधिक उपज कर अपने जीवन को खुशहाल बना सके।जिला मंत्री ने अपने प्रियजनों को इस जैविक-कृषि के समूचे प्रोडक्टों के बारे में बताकर अपने तरफ भी इसके प्रचार-प्रसार हेतु बल दिया।जिला मंत्री ने अपने प्रियजनों से कहा कि कृषि कार्य में नई-नई वैज्ञानिक पद्धति अपनाएं,प्रत्येक किसान अच्छी खेती कर जीवन को खुशहाल बनाएं।अन्त में डायरेक्टर सिंह ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को एक-दो जैविक-कृषि प्रोडक्ट निःशुल्क प्रदान करते हुए इसका प्रचार-प्रसार चहुँ ओर करने को कहा।इस जैविक-कृषि परिचर्चा के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।