रोशनदान काट घर मे घुसे चोर नकद समेत ले गए सोने चांदी के जेवर ।

गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर कवलापुर मे रोशनदान काट कर सुजीत कुमार विश्वकर्मा के घर मे घुसे चोर नकद सहित लाखों के जेवर चोर उठा ले गए।सूचना पर पहुची पुलिस मौका मुआयना कर लौट गई।
माधोपुर कौलापुर निवासी सुजीत कुमार विश्वकर्मा ने थाने मे तहरीर देकर बताया की 11 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोर मकान के पीछे के रोशनदान को काटकर घर के अंदर घुसकर सभी आलमारियों का ताला तोड़ उसमे रखे नकदी व आभूषण व सोने चांदी के जेवर जिसमे झुमका,झाली, मंगलसूत्र,दो जोड़ी पायल,तीन सोने की अंगूठी,दो पीस चांदी की अंगूठी,दो पीस चांदी का चैन,दो पीस चांदी मीना व आभूषण उठा ले गए। सुजीत ने बताया की लाइट खराब होने की वजह से इन्वर्टर चार्ज नहीं था जिसकी वजह से परिवार के लोग घर के बाहर सोए थे। पीछे से घुसने के बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया थाl घटना की सूचना पर पहुची पीआरबी पुलिस जांच पड़ताल कर लौट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here