रेंजर्स के तकनीकी पहलुओं के बारे में छात्राओं को दी गई जानकारी

रेंजर्स के तकनीकी पहलुओं के बारे में छात्राओं को दी गई जानकारी

भदोही। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में गुरुवार को नवप्रवेशी छात्राओं के लिए रेंजर्स सत्र “बिगनर्स एवं ओरियंटेशन कोर्स” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में छात्राओं को रोवर्स/ रेंजर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एन.डोंगरे के द्वारा किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर मिर्जापुर मंडल राजेश प्रजापति ने छात्राओं को रोवर्स/ रेंजर्स के महत्व को समझाते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ऋतुराज श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त भदोही एवं जनपद स्तरीय प्रशिक्षक, विजय त्यागी,ओम प्रकाश गुप्ता, नागेश प्रजापति,ज्योति रानी एवं वैष्णवी सोनी ने रेंजर्स के विविध एवं तकनीकी पहलुओं के बारे में छात्राओं को विस्तार से क्रियात्मक रूप में अवगत कराया। कार्यक्रम का आयोजन रेंजर्स लीडर डॉ. प्रज्ञा वर्मा एवं डॉ. श्वेता त्रिपाठी द्वारा किया गया।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी. एन. डोंगरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोवर्स रेंजर्स जैसी शिक्षणेत्तर गतिविधियों से छात्राओं में पठन-पाठन के अतिरिक्त उनका सर्वांगीण विकास होता है अतः रोवर्स रेंजर्स जैसे क्रियाकलाप छात्राओं में विपरीत परिस्थितियों में भी कम संसाधनों का उपयोग करते हुए मन को एकाग्र एवं संतुलित करके अच्छे तरीके से काम करने की प्रेरणा प्रदान करता है।इस अवसर पर प्रोफेसर रीना सिंह, प्रोफेसर आराधना वर्मा प्रोफेसर रमोद कुमार मौर्य, डॉ अरविंद कुमार उपाध्याय, डॉ. प्रभात कुमार पाण्डेय एवं डॉ शीतला प्रसाद सिंह के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here