राजस्व एवं पुलिस ने भूमि का सीमांकन कर गड़वाया पत्थर, दबंगों ने उखाड़कर दी धमकी
-न्यायालय एसडीएम के आदेश पर भूमि का हुआ था सीमांकन, दबंगों ने उखाड़कर फेंका
विद्रोही सामना-संवाददाता,
राज्य ब्यूरो-प्रमुख, प्रयागराज। न्यायालय एसडीएम के आदेश पर राजस्व एवं पुलिस की मौजूदगी में विवादित भूमि का सीमांकन कर पत्थर को गाड़ कर चिन्हित किया गया था। जिसके बाद जबरन विपाक्षियों द्वारा पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया गया है। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
सोरांव थाना क्षेत्र के रायपुर उर्फ पूरे कल्यान शाह निवासिनी गीता देवी पत्नी विनोद कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 16 मार्च 2024 को न्यायालय एसडीएम के आदेश पर राजस्व एवं पुलिस की मौजूदगी में भूमि को चिन्हित करते हुए अलग कर पत्थर गाड़ दिया गया था। बावजूद विपक्षी सुखबीरसिंह पुत्र स्व. सत्य नारायण व रिषी पुत्र स्व.यशवंत सिंह व उर्मिला व आराधना निवासीगण तेजा का पुरा (अब्दालपुर खास) द्वारा पत्थर को उखाड़ने लगे। जब वह विरोध की तो विपक्षीगणों द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी। वहीं पुलिस घटना मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।