योगी सरकार में हुआ है जनहित का कार्य अपराध का भी हुआ अंत-जया उमेश पाल
-फूलपुर उपचुनाव में जया उमेश पाल ने जनसंपर्क कर भाजपा के समर्थन में की अपील
अनिल पाल,
राज्य ब्यूरो-प्रमुख, प्रयागराज। भाजपा सरकार जनहित का कार्य कर रही है। प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं का रोक लगाते हुए कानून का राज स्थापित करने का कार्य कर रही है। जिससे प्रदेश में अपराधियों पर अंकुश लगने के साथ ही शांति व्यवस्था कायम है। उक्त बातें जया उमेश पाल ने फूलपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने पार्टी की पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क के दौरान अंदावा पाल बस्ती, मलावां बुर्जुग, मलावा बुजुर्ग कसेरूआ समेत विभिन्न गांवों में पहुंचकर भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की है। जबकि प्रदेश सरकार ने लोगों के हित में कार्य करने के साथ ही सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास कशपर कार्य कर रही है। जो लोगों के समक्ष है। जनसंपर्क के दौरान पार्षद राम मिलन पासी, पार्षद शिव नारायण यादव, पार्षद सिया राम मौर्या समेत लोग मौजूद रहे।
फोटो-फूलपुर में उपचुनाव के दौरान जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा की जीत की अपील,