युवक से 72 हजार रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
-फाफामऊ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी
विद्रोही सामना-संवाददाता,
राज्य ब्यूरो-प्रमुख, प्रयागराज। किराये के झांसे में आकर एक युवक द्वारा हजारों रूपए मंगवा लिया। जिसके बाद वह मोबाइल बंद कर लिया। वहीं घटना मामले में भुक्तभोगी द्वारा पुलिस थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उदित नारायण सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह का यूनियन बैंक शाखा में खाता है। बताया जाता है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा किराए के लेन-देन की बात के झांसे में आकर आनलाइन 72 हजार रुपए भेज दिया। जिसके बाद वह अपना पैसा वापस मांगा तो अज्ञात युवक का मोबाइल नंबर बंद हो गया। जिसके बाद हैरान परेशान भुक्तभोगी पुलिस थाने पहुंचकर घटनाक्रम को बताते हुए तहरीर दी। पुलिस घटना मामले की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है।