मृतक का शव उसके घर से पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित ट्यूबवेल की छत से हुआ बरामद, हत्या की आशंका
■ घटना की सूचना पर पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच कर की जांच पड़ताल

मऊआइमा(प्रयागराज)। मऊआइमा के ग्राम महमदपुर सराय अली निवासी रवि मौर्या 19 वर्ष पुत्र पन्ना लाल का शव घर से पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित ट्यूबवेल के छत पर रविवार को देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर सराय अली निवासी पन्ना लाल मौर्या चाय नाश्ता की दुकान गांव में खोल रखे हैं। उनका बडा पुत्र रवि मौर्या (19 वर्ष) फाफामऊ स्थित एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता है। बताया गया है कि शुक्रवार को वह रेस्टोरेंट से तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आया। रवि मौर्या रात नौ बजे फोन से बातें करते हुए घर में कहा कि वह थोडी देर में आ रहा है। बताया गया है कि उसके बाद से रवि मौर्या का कोई पता न चलने पर परिजन किन्हीं अनहोनी से सहमे हुए मऊआइमा थाना में शनिवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को सुबह घर से पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित तालाब के पास गांव के प्यारे लाल शर्मा के ट्यूबवेल के छत पर रवि मौर्या का शव फूला हुआ, गला रस्सी से कसा हुआ तथा सिर में गहरा जख्म देखा गया।। सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। जिसमें शव के पास से शराब की शीशी भी बरामद हुई है। मृतक की माता संगीता देवी, पिता पन्ना लाल मौर्या, छोटा भाई सनी 16 वर्ष छोटी बहन शिवानी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता पन्ना लाल मौर्या ने मऊआइमा थाने में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। मौके पर पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल की। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारतीय ने कहा कि परिजनों से पूछताछ और सर्विलांस के सहयोग से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here