मार्ग दुर्घटना में युवक गंभीररूप से घायल
0 गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर
बहरियाः प्रयागराज। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरिया नया और पुराने चौराहे के बीच में बुधवार की शाम साइकिल सवार को बचाते वक्त बाइक सवार एक युवक गंभीररूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सीएचसी में भर्ती करा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि सोरांव थाना क्षेत्र के कलंदरपुर गांव निवासी 28 वर्षीय शिवमंगल कुमार बुधवार को बहरिया थाना क्षेत्र के चकिया धमौर गांव में बाइक से अपने ससुराल आया था। शाम 6 बजे के करीब वह घर वापस जाने लगा। अभी वह बहरिया नया और पुराना चौराहे के बीच पहुंचा ही था कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गई। स्थानीय लोगों ने उसे घायलावस्था में सीएचसी मैलहा ले गये, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए युवक को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।