भूमि विवाद में दंपति की पीटाई के आरोप में पुलिस ने जेठ-जेठानी समेत चार पर केस दर्ज
-नवाबगंज के बुदौना शुक्लान गांव का है मामला
राज्य ब्यूरो-प्रमुख, प्रयागराज। भूमि विवाद को लेकर दंपति को मारपीट कर धमकी दी है। वहीं पुलिस परिवार के सदस्यों पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के बुदौना शुक्लान निवासिनी कंचन मिश्रा पत्नी जय प्रकाश मिश्रा का आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर जेठ अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा एवं जेठानी शशिलता व उनका बेटा कुलदीप मिश्रा गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से पीटकर चोटें पहुंचाईं है। पुलिस घटना मामले में उक्त के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की है।