‘बोर्ड परीक्षा – 2025’ की ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की समय सारिणी जारी, 25 सितम्बर तक आवेदन

मिथिलेश द्विवेदी

भदोही। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया की आधिकारिक समय-सारिणी जारी कर दी है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा की शुचिता, गुणवत्ता, और नकल-विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
समय-सारिणी के अनुसार, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 25 सितंबर, 2024 से शुरू होकर 28 नवंबर, 2024 तक पूरा किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत सभी विद्यालयों को अपने संस्थान की भौतिक संसाधनों से संबंधित सूचनाएं परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 25 सितंबर, 2024 तक अपलोड करनी होंगी। इसके बाद गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा रिमोट सेंसिंग में त्रुटिपूर्ण पाए गए विद्यालयों को अपने सही जियोलोकेशन विवरण 30 सितंबर, 2024 तक मोबाइल एप के जरिए अपलोड करने होंगे।

विद्यालयों द्वारा अपलोड की गई जानकारी का भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा 15 अक्टूबर, 2024 तक किया जाएगा। इसके बाद यह समिति जिलाधिकारी को अपनी अभ्युक्ति सहित रिपोर्ट देगी, जिसे 20 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। इसके आधार पर ऑनलाइन चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची 2 नवंबर, 2024 तक सार्वजनिक की जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक, समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति जारी कर प्रधानाचार्य, प्रबंधक, छात्र, और अभिभावकों से आपत्तियां और शिकायतें 6 नवंबर, 2024 तक प्राप्त करेंगे। इन आपत्तियों का निस्तारण 11 नवंबर, 2024 तक किया जाएगा। परिषद द्वारा अनुमोदित परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 15 नवंबर, 2024 तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

यदि किसी संस्था को परीक्षा केंद्र निर्धारण से संबंधित कोई अंतिम आपत्ति हो, तो उसे 20 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके बाद सभी आपत्तियों के समाधान के उपरांत अंतिम रूप से परीक्षा केंद्रों की सूची 28 नवंबर, 2024 तक परिषद की वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here