बालिका से दुष्कर्म का आरोपी ढोंगी बाबा को पुलिस ने भेजा जेल
मऊआइमा/ थाना क्षेत्र के ग्राम मौलवी का पूरा निवासी एक व्यक्ति की नौ वर्षीय लड़की बीमार चल रही थी। तमाम उपचार के बाद ठीक न होने पर कतिपय लोगों के कहने पर बालिका के परिजनों द्वारा एक ढोंगी बाबा को बुलाया। आरोप है कि ढोंगी बाबा ने कमरे में झाड फूंक के बहाने ले जाकर दुष्कर्म किया। परिजनों को बालिका ने बाबा के कारनामों को बताया। जिसपर ढोंगी बाबा को पुलिस को सौंप कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने ढोंगी बाबा मोईनुद्दीन पुत्र मोहम्मद शाबान उर्फ कल्लू ग्राम छतरगढ़ थाना मान्धाता प्रतापगढ़ को शनिवार को जेल भेज दिया।