बारह वफात गणेश चतुर्थी सकुशल सम्पन्न कराने की अपील
मऊआइमा / गणेश चतुर्थी और बारह वफात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मऊआइमा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
पीस कमेटी की बैठक में आए हुए आगंतुकों ने बताया कि ग्रामी क्षेत्रों में बारह वफात का जुलूस निकलता है । जबकि नगर पंचायत मऊआइमा में कोई जुलूस नहीं निकलता है। गणेश चतुर्थी पर कई स्थानों पर जुलूस निकलता है। इंस्पेक्टर मऊआइमा राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि किसी को कोई परेशानी और दिक्कत हो तो वह लिख कर दें। उन्होंने सभी से पर्वों को भाई चारा अमन चैन से मनाने की अपील किए। पीस कमेटी की बैठक में चेयरमैन शोएब अंसारी,सगीर उद्दीन बचऊ प्रधान, अब्बास ,सन्ने, शाबान,असलम, इफ्तेखार, अमजद प्रधान,सनी मौर्या आदि लोग मौजूद थे।