बाग में पेशाब करने पर घर पर चढ कर कई को मारा पीटा गया मुकदमा दर्ज
मऊआइमा (प्रयागराज) बालक ने बाग में पेशाब कर दिया जिससे क्षुब्ध विपक्षियों ने घर पर चढ कर कई को मारे पीटे और पत्थराव किए। पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम किरांव निवासी शेर बहादुर पुत्र राम नगीना चौहान का कहना है कि उनका बेटा लालबाबू 12 वर्ष बाग में पेशाब कर दिया। शेर बहादुर का आरोप है कि जिससे विपक्षी लाठी डंडा लेकर उसके घर पर चढ आए उसे और परिवार के सोमू सिंह, हरिकेश को मारे पीटे ईट पत्थर चलाए।शेर बहादुर ने मऊआइमा थाना में सन्तोष कुमार, चन्द्रकेश,राम सुमेर,राज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।