बाइक में कार ने मारी टक्कर पिता पुत्र की हालत नाज़ुक
मऊआइमा (प्रयागराज) बाइक से घर जा रहे पिता पुत्र की बाइक में कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम खलीनार देवरिया निवासी तेज बहादुर ट्रक चालक है।वह अपनी ट्रक सरपताही नहर स्थित ट्रक मालिक ओमप्रकाश के यहां खडी करके अपने पुत्र अस्मिता की बाइक पर बैठ कर घर के लिए चला था कि। बताया गया है कि तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिता तेज बहादुर और पुत्र अस्मिता नाज़ुक हो गए। जिन्हें निजी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज बहादुर की पत्नी मंजू देवी ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मऊआइमा में मुकदमा दर्ज करा दिया है।