बलिया में कार नहर में पलटी, जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर की मौत

लखनऊ से लौटते समय झपकी आने से हुआ हादसा,कंपाउंडर गंभीर;

कोरोना काल में किया था उल्लेखनीय कार्य

उतराव।बलिया जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.के. स्वर्णकार की रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। गढ़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर देवस्थली स्कूल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पानी से भरी नहर में पलट गई।

डॉ. स्वर्णकार लखनऊ से बलिया लौट रहे थे। रसड़ा के बाद उन्होंने स्वयं वाहन चलाना शुरू किया, लेकिन झपकी आने के कारण कार बेकाबू हो गई। हादसे में उनके साथ मौजूद कंपाउंडर अजीत राय भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मूल रूप से प्रयागराज के थाना उतराव ढूंढूवा के निवासी डॉ. स्वर्णकार 2007 से बलिया जिला अस्पताल में सेवारत थे। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने दिन-रात मरीजों की सेवा कर अनेक लोगों की जान बचाई थी। वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी पत्नी डॉ. प्रीति स्वर्णकार बलिया के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं। उनके दो बेटे हैं।

दुर्घटना के समय उनके माता-पिता प्रयागराज महाकुंभ में कल्पवास कर रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद जब देर रात शव उनके गृह नगर पहुंचा, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। डॉक्टर की अकस्मात मृत्यु से पत्नी, माता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके निवास पर बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here