प्रयागराज के भीटी पहुंची साइकिल यात्रा

पर्यावरण के साथ स्वास्थ्य जागरूकता का दिया संदेश

साईकिलिंग से सेहत के साथ पर्यावरण भी होगा स्वस्थ

भदोही। साइकिलिंग क्लब की ओर से रविवार को सुबह गोपीगंज से निकाली गई साइकिल यात्रा में शामिल होकर समाजसेवी वकील खान के साथ प्रमुख चिकित्सक डा.एस.एस यादव ने लोगों को स्वस्थ्य जीवन के साथ स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया। कहा कि साइकिलिंग से हम अपने को स्वस्थ रखने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं।

साइकिल यात्रियो ने कई गांव का भ्रमण कर नगर व गांव को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने का नारा दिया।
क्लब के अध्यक्ष अताऊल अंसारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहा से निकाली गई यात्रा का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. एस. एस. यादव ने किया। साइकिल यात्रा जंगीगंज, सुफीनगर,वहीदा मोड़,नौधन, ऊंज होते हुए प्रयागराज जनपद में प्रवेश करके पहुंची समाजसेवी वकील खान ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि साइकिलिंग क्लब का काम सराहनीय। श्री खान ने कहा कि साइकिल चलाने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है। सभी को सुबह उठकर कुछ ना कुछ योग, व्यायाम,खेलकूद, अवश्य करना चाहिए।आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं है,लेकिन ऐसे भदोही साइकिलिंग क्लब की टीम दूर-दूर जाकर लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक कर रही हैं जो बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है।
साइकिल यात्री आसपास गांव का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ,वृक्षों की जब करोगे रक्षा,तभी बनेगा जीवन अच्छा,हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पूरे उत्तर प्रदेश को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक किया।
साइकिल यात्रा में राजकुमार बिंद,शकील अहमद,शादाब हाशमी,विशाल मौर्य,
एस. सी. यादव,अबरार हाश्मी, प्रमोद मौर्या,इम्तियाज़ अहमद, महेंद्र यादव,मो.समीर,राजीव जायसवाल,अनिल बिंद,अजय बिंद,अमन गुप्ता, प्रेम गुप्ता, शेरो रयान, हर्ष खान,मोइश खान,मंसूर अली,शिवम उपाध्याय आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here