
नवाबगंज में पुलिसकर्मियों पर हमलाकर किया घायल, सरकारी बाइक क्षतिग्रस्त कर सरकारी कार्य में पहुंचाया अवरोध , मचा हड़कंप
-मुबारकपुर पूरनपुर कछार नरहा में पुलिस जांच कर लौटते समय की घटना, दस नामजद एवं 15-20 अज्ञात पर केस दर्ज
-रास्ता जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर किया हमला, पुलिसकर्मियों को आईं चोटें
विद्रोही सामना-संवाददाता,
राज्य ब्यूरो-प्रमुख, प्रयागराज। शनिवार शाम को मुबारकपुर पूरनपुर कछार नरहा में शिकायत की जांच कर लौट रही पुलिस टीम पर दर्जनों से अधिक लोगों ने ईट-पत्थर लेकर रास्ता जाम करने के साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जानलेवा हमलाकर कर सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न किया गया। वहीं हमले में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं। सूचना पर नवाबगंज थाने की पुलिस फोर्स भी पहुंची। घटना मामले में डांडी चौकी प्रभारी की तहरीर पर दस नामजद एवं 15-20 अज्ञात पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र डांडी चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार पाल को चौकी पहुंचकर मुबारकपुर पूरनपुर कछार नरहा की आवेदिका रामलली ने प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद डांडी चौकी की पुलिस गांव पहुंचकर दोनों पक्षों को से पूछताछ कर गांव में अन्य शिकायत की जांच करने के लिए चली गई। वहीं विपाक्षियों की महिलाओं में मारपीट की जानकारी मिली। जब पुलिस पहुंची तो रामलली एवं रामरती उर्फ बटही फौजदारी कर रही थी। दोनों को डांट फटकार किसी तरह से शांत कराया गया। आरोप है कि जब चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार पाल, एसआई राजेश्वर गुप्ता, एसआई उमेश कुमार एवं कां0 सुनील यादव गांव में मंदिर के पास पहुंचे तो ईट-पत्थर लेकर रास्ता जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते ईट-पत्थर एवं लाठी-डंडे से पुलिस पर हमलाकर कर दिया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। वहीं सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करते हुए सरकारी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उधर सूचना पाकर नवाबगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीण भाग निकले। चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार पाल ने नवाबगंज थाने में रामरती उर्फ बटही पत्नी जय प्रकाश पटेल, हिचई पत्नी रामहित पटेल, परही पत्नी स्व. सुभाष पटेल, संगीता पत्नी माताफेर, रामहित, माताफेर एवं जय प्रकाश पटेल पुत्रगण राम सुधार पटेल, पवन पटेल व नान्हू पुत्रगण राम हित, चमन पटेल पुत्र जय प्रकाश एवं 15-20 अज्ञात के खिलाफ उक्त सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।