ट्रेन पलटाने की आतंकी साजिश से सतर्क हुई रेलवे पुलिस                     

गस्त कर रेलवे ट्रैक की कर रही है निगरानी जांच पड़ताल

ट्रेन पलटाने की आतंकी साजिश से सतर्क हुई रेलवे पुलिस

गस्त कर रेलवे ट्रैक की कर रही है निगरानी जांच पड़ताल

गोपीगंज। देश मे ट्रेन पलटाने की चल रही आतंकी साजिश के मद्दे नजर रेलवे पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ट्रैक के किनारे भ्रमण कर रेलवे ट्रैक की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
बुधवार की रात जी आर पी चौकी प्रभारी गोपीगंज सत्येंद्र प्रताप सिंह स्टेशन के पश्चिमी और पूर्वी छोर पर भ्रमण कर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रैक के किनारे टहल रहे मवेशियो हटाने के साथ रहवासियो को ट्रैक के पास न टहलने की हिदायत दी। प्रदेश के साथ राजस्थान मे आतंकी साजिश का खुलासा होने और आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद रेलवे पुलिस आला अधिकारियों के निर्देश पर संदिग्धो की जांच पड़ताल के लिए अभियान तेज कर दिया है। दिन के रात मे भी ट्रैक के किनारे चक्रमण शुरु कर दिया है। आए दिन ट्रैक पर होने वाली घटना को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे ट्रैक को सुरक्षित रखने के लिए दोनो तरह दिवार बनाने का काम शुरु किया था। काम धीमी गति से होने व बस्ती वाले स्थान पर विरोध के चलते दिवार खड़ी करने का काम गति नही पकड़ रहा है।
देर रात चलाए गए अभियान मे हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार पांडेय,सुशील कुमार मिश्र, अखिलेश यादव,विकास मिश्रा पुष्पेंद्र सिंह,इंद्रजीत यादव आरपीएफ हेड कांस्टेबल अजय कुमार श्रीवास्तव,कास्टेबल अवधेश कुमार सिंह शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here