झूम उठी सारी दुनिया आ गए प्यारे रसूल
गोपीगज। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब (सल्ल.) की यौमे पैदाइश (ईद मिलादुन्नबी) का जश्न सोमवार को पूरे जिले में झूम के मनाया गया। मस्जिदों से लेकर लोगों के घरों तक संपन्न हुए अन्य धार्मिक आयोजनों में सरकार की आमद मरहबा,आका की आमद मरहबा के नारे बुलंद होते रहे। हवा में सब्ज परचम लहराते रहे तो ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बजते नातिया कलाम की धुन पर युवा बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक झूमते नजर आए। उधर मस्जिदों, इबादतगाहों व बुजुर्गों के आस्तानों से लेकर लोगों के घर मकान तक सजे रहे तो हर ओर खुशी व उल्लास का आलम कायम रहा।
इस्लामी कैलेंडर के रबीउल अव्वल का पाक माह शुरू होते ही प्यारे रसूल के यौमे पैदाइश का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई थी। सोमवार को भोर मे गोपीगंज राष्टीय राजमार्ग बड़ी चौराहा के पास जामा मस्जिद बस स्टैंड के पास मदीना मस्जिद पर नातिया कलाम पढा गया सुबह से ही जश्न का माहौल कायम हो गया। मुस्लिम बस्तियों में जश्न का माहौल बना रहा।बच्चे युवा घरों से निकलकर सब्ज परचम लहराते व सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा का नारा बुलंद करते रहे। घरों में तरह-तरह के व्यंजन तैयार कर फातिहा पढ़ा गया व तबर्रुख का वितरण किया गयाll आतिशबाजी का जो साथ काम किया गया हजारों की संख्या में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोग जहां आतिशबाजी का आनंद लिए वही नातिया कलाम को पढै इस मौके पर पेश इमाम हाफिज अनिसुल कादरी, मौलाना अवैश, कारी अलाउद्दीन, मौलाना दिलशाद, हसनैन व अन्य शामिल रहे।