छुटटा मवेशियों की मऊआइमा नगर पंचायत क्षेत्र में बाढ गंदगी से जीना हराम,
दिन,रात में पूरे क्षेत्र में गंदगी कर देने से राह चलना मुश्किल ,बीच सड़कों बैठ जाते हैं
मऊआइमा / मऊआइमा नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों आवारा पशुओं की बाढ आ जाने से पूरे क्षेत्र में गंदगियों का बोलबाला है। जिससे राह चलना मुश्किल हो गया है। बताया गया है कि कहीं से कोई आवारा पशुओं को लाकर नगर पंचायत मऊआइमा क्षेत्र में छोड दिया है। जिससे नगर पंचायत मऊआइमा में छुटटा मवेशियों के झुंड ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बताया गया है कि दर्जनों की संख्या में मवेशियों के झुंड सड़कों एंव लोगों के घरों के सामने गोबर कर देने से लोगों को बडी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।सफाई कर्मचारी भी गोबर साफ नहीं करते । बताया गया है कि इन आवारा पशुओं को भगाने पर यह लोगों के ऊपर हमलावर हो जाते हैं। मवेशियों से जहां नगर पंचायत क्षेत्र के लोग आजिज आ चुके हैं । बताया गया है कि देर रात में बडी संख्या में मवेशियों का झुंड नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश कर और वृद्धि कर देते हैं। और सारी रात पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों के दरवाजों,चबूतरों आदि स्थानों पर गंदगी फैला देते हैं। बताते हैं कि यह आवारा मवेशी दिन रात लोगों के लिए सिर दर्द बन गए हैं।बीच सड़कों पर बैठ जाने से आवागमन प्रभावित होता है।
इस बाबत नगर पंचायत कार्यालय द्वारा बताया गया है कि यहां गौ शाला नहीं है।