ग्राम प्रधानों, प्राधिकारियों और प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन
◼️ शिक्षा सबसे शक्तिशाली है हथियार : ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई
◼️समाज की भागीदारी से ही विद्यालयों का समुचित विकास है संभव : खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा

उन्नाव। विकास खण्ड सुमेरपुर के बाबू जयशंकर गया प्रसाद महाविद्यालय छांछीराई खेड़ा सुमेरपुर में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारियों और प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय संगोष्ठी एवम् उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डी.बी.टी. के माध्यम से प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करना और विद्यालयों में चलाए जा रहे ऑपरेशन कायाकल्प तथा निपुण भारत मिशन के संबंध में जागरूकता फैलाना था।
संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई एवम् विशिष्ट अतिथियों में बीईओ अखिलेश वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष आशीष सिंह एवम् प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुमेरपुर योगेश बाजपेई ने कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग समाज को बदलने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने ग्राम प्रधानों और शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बच्चों में रचनात्मकता और अच्छे आचार-व्यवहार का विकास करें, जिससे एक बेहतर समाज की नींव रखी जा सके। इस अवसर पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ग्राम प्रधानों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। समाज सेवी बैजनाथ सिंह ने कहा कि विद्यालयों के सुधार में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने ग्राम प्रधानों की मेहनत और समर्पण की सराहना की, जिससे विद्यालयों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने कहा कि समाज की भागीदारी से ही विद्यालयों का समुचित विकास संभव है। बीईओ अखिलेश वर्मा ने विद्यालय विकास में समाज की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम में कम्पोजिट महेश खेड़ा की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने समां बांध दिया। संगोष्ठी में उपस्थित समस्त सदस्यों ने शिक्षा के महत्व और उसके विकास में अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम ने शिक्षा के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाया और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने का संदेश दिया। आशा है कि इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित होते रहेंगे, जिससे शिक्षा का स्तर और अधिक ऊंचा उठ सके। कार्यक्रम का संचालन एआरपी आशेन्द्र सिंह एवम् रवि शंकर पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया और अंत में खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह उर्फ प्रिंसू सिंह, समाज सेवी बैजनाथ सिंह, मुन्ना सिंह मंडपहा, प्रधानाचार्य पंकज सिंह, प्र.शि. संघ मंत्री वरुण मिश्रा, संघर्ष समिति ब्लॉक अध्यक्ष देश दीपक पाण्डेय, प्रधान संघ सुमेरपुर के अध्यक्ष आशीष सिंह, रा.शै. महासंघ के जिला उपाध्यक्ष धर्मेश श्रीवास्तव, आँगनवाड़ी सुपरवाइजर संगीता देवी, अमरेश सिंह, सौरभ सिंह, राहुल यादव, महेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, राकेश तिवारी, संतोष तिवारी, धीरेन्द्र सिंह, रामदेव यादव, अरुणेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, वन्दना दीक्षित, अनुराधा सिंह, नमिता त्रिपाठी, सीमा गुप्ता, सुनीता तिवारी, बिनीता देवी, शीला देवी, सारिका शुक्ला, आराधना समेत आदि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here