
गस्त के दौरान पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा,बैट्रा इनवर्टर,स्पीकर बरामद किया
कड़ाई से पूछताछ में बरामद हुआ चोरी का सामान
उतराव प्रयागराज। उतराव पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस रात में अभियान के तहत गस्त कर रही थी गस्त के दौरान सुबह तड़के 4 बजे के करीब नागनाथ पुलिया के पास से दो चोर को पकड़ा।पुलिस के कड़ाई से पूछताछ में चोरी का सामान बरामद हुआ। अभियान के तहत पुलिस रात में गस्त कर रही थी।सोमवार सुबह तड़के नागनाथपुर हाईवे पुलिया के पास दो संदिग्ध युवक दिखे। पुलिस को शक हुआ तो युवक की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस की गाड़ी देख युवक भागने लगे इतने में पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस के कढ़ाई से पूछताछ में सचिन कनौजिया पुत्र राजेंद्र निवासी बेला खास थाना सराय ममरेज व ओम प्रकाश पुत्र लालमणि निवासी माझियारी थाना सराय ममरेज प्रयागराज ने मोहिद्दीन पुर स्थित महद इंटरनेशनल कॉलेज(प्ले ग्रुप) में चोरी की घटना को कबूला। पुलिस ने दोनों चोरों के निशानदेही पर एक इनवर्टर, बैट्रा,साउंड सिस्टम तथा दो स्पीकर बरामद किया। पूछताछ में पुलिस से चोरों ने बताया कि बीते 21 सितंबर को निमंत्रण खाकर लौट रहे थे। दोनों चोरों ने विद्यालय के पीछे की दीवार में शेध लगाकर सामान चोरी की थी। जिसे नागनाथ पुर पुलिया हाईवे के पास झाड़ी में छुपा कर रखे थे। आज सुबह 4 बजे तड़के उसे लेने के लिए आए थे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दोनों चोरों का न्यायालय के लिए चालान कर दिया।थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के लगातार हो रही कारवाई से अपराधियों में दहशत तथा क्षेत्र में शांति का माहौल है। गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक शशांक सिंह,राम सुधार यादव, राणा प्रताप,हेड कांस्टेबल रामधनी,राजीव राजावत, सत्रजीत ने बड़ी चालाकी के साथ चोरों को पड़कर जेल की हवा खिला दी।