गंगा के बढ़ते जलस्तर से फसलों पर खतरा
जलस्तर में वृद्धि और बारिश से कटान शुरू
भदोही/सीतामढ़ी। भदोही जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे तराई क्षेत्रों के खेत और खलिहान जलमग्न होने लगे हैं। सोमवार को सीतामढ़ी के केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 80.20 मीटर के मुकाबले 78.87 मीटर तक पहुंच चुका है। उफनाई गंगा के पानी से तराई इलाकों में बाढ़ और कटान का खतरा बढ़ गया है।
गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण शुक्रवार और शनिवार को प्रति घंटे 18 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई थी। रविवार तक पानी की रफ्तार धीमी हुई, लेकिन गंगा का पानी तटवर्ती क्षेत्र के किसानों की फसलों को डुबोने लगा है। गंगा बाढ़ से अतिशीघ्र प्रभावित होने वाले कोनिया क्षेत्र के गावों के अलावा कोइरौना के फुलवरिया गांव में भोलेदानी मंदिर के आसपास के खेतों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। इससे फुलवरिया गांव की लगभग 15 बीघे में लगी धान की फसल डूब गई है।
हालांकि सोमवार शाम तक जलस्तर में कुछ ठहराव देखा गया था, लेकिन मंगलवार की सुबह से बारिश के चलते जलस्तर फिर से बढ़ने की आशंका बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए कोनिया के विभिन्न गावो के साथ ही बारीपुर, कलिंजरा, नगरदह, सेमराध इब्राहिमपुर सहित अन्य तटीय क्षेत्रों के निवासियों में कटान और बाढ़ की आशंका बनी हुई है।