खेत में मिली किशोर की लाश, हड़कंप

औराई। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भवेशपट्टी खेतलपुर में नगर पंचायत खमरिया के वार्ड नंबर सात बगीचा मोहल्ला निवासी शिवप्रकाश पुत्र राजेंद्र प्रजापति उम्र 16 वर्ष का शव मिलने से स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। मृतक लड़के के परिजनों ने बताया गया कि कल शाम 5 बजे से घर से लड़का निकला था परंतु देर रात तक नहीं आने पर काफी खोजबीन करने पर वह नहीं मिला घर से 2 किलोमीटर दूरी पर भवेशपट्टी में स्थित राज्यकीय नलकूप के पास खेत में शव मिला । मृतक कक्षा 7 तक की पढ़ाई करके 2 साल से पढ़ाई को छोड़ दिया था बिना खाना खाए घर से शाम को निकाला था । मृतक के माता का कहना रहा कि कल शाम को हम गलीचा का पेचाई करते हैं उसी का पैसा लेने के लिए गया था वह घर में रखा 300 और लेकर निकला था। वहां से पैसा लेने के बाद घर पर नहीं आया । बड़ा भाई मुंबई में कार्य करता है मृतक के गर्दन में रस्सी बंधी हुई थी। मृतक के पिता पावर हाउस खमरिया में संविदा कर्मचारियों के पद पर विभाग में काम करते है । मौके पर स्क्वाड गार्ड वह फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस अधीक्षक डा.मीनाक्षी कात्यायन, अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा,थाना प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय, चौकी इंचार्ज भारत भूषण सिंह सहित भारी संख्या में प्रशासन मौजूद रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here