खड़ी ट्रक का दो टायर खोल ले गए अज्ञात चोर
ट्रक मलिक ने दी थाने में तहरीर
उतराव प्रयागराज। सराय इनायत थाना क्षेत्र के अन्दवा आकाशवाणी केंद्र के पास चालक ट्रक खड़ा कर रात में सो गया। वही सुबह उठा तो अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक से दो टायर खोल ले गए। चालक ने जिसकी जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।जगतपुर थाना उतराव निवासी कैलाश यादव जिनका ट्रांसपोर्ट में ट्रक चलती है। वही रात में 2 बजे के करीब मॉल उतार के चालक ने आकाशवाणी केंद्र के पास ट्रक को खड़ा कर दिया और अंदर सो गया। रात में आज्ञात चोरों द्वारा ट्रक में लगे दो टायर को खोल ले गए सुबह जब चालक 6 बजे उठा तो टायर गायब देखकर उसके होश उड़ गए।फौरन 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। ट्रक मालिक कैलाश यादव ने सराय इनायत में थाने में आज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सराय इनायत इंस्पेक्टर पंकज कुमार से इस संबंध में बात हुई तो उनका कहना है कि मामले की जांच कर कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।