कोर्ट के आदेश पर पूर्व थाना प्रभारी, एसआई समेत आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज
-मऊआइमा के बालाडीह का है मामला, इंस्पेक्टर सुरेश सिंह मौर्या, एसआई संजय मौर्या समेत विपक्षी पर केस दर्ज
विद्रोही सामना-संवाददाता,
राज्य ब्यूरो-प्रमुख, प्रयागराज। कोर्ट के आदेश पर ढाई साल बाद पूर्व थाना प्रभारी, एसआई समेत आधा दर्जन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, अश्लील हरकतें, तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जबकि पीड़िता द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग एवं अध्यक्ष केंद्रीय महिला आयोग को आनलाइन शिकायत कार्रवाई की भी मांग की थी।
मऊआइमा थाना क्षेत्र बालाडीह निवासिनी एक महिला के मुताबिक विपक्षियों द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा करते हुए घर में रखा अनाज बाहर फेंक दिए। यहीं नहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस मऊआइमा पर भी गंभीर आरोप लगाया गया है। ढाई साल बाद कोर्ट के आदेश पर मऊआइमा थाने के पूर्व थाना प्रभारी सुरेश सिंह मौर्या, एसआई संजय मौर्या, संतोष कुमार यादव, उमाशंकर यादव पुत्रगण स्व. राम कुमार, बबिता पत्नी संतोष कुमार एवं उमा देवी पत्नी रमाशंकर पर मारपीट, तोड़फोड़, छेड़छाड़ आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। वहीं पीड़िता द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग एवं अध्यक्ष केंद्रीय महिला आयोग से भी आनलाइन शिकायत की थीं। वहीं कोर्ट के आदेश पर ढाई साल बाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।