औराई में दो वर्ष पहले हुआ था भीषण अग्निकांड, पुलिस चौकस
औराई। औराई पुलिस मुश्तैद है। दो वर्ष पहले औराई में हुए भीषण अग्निकांड में कई मौतें हो गयी थी। ऐसे में इस वर्ष प्रशासन मुस्तैद है। पुलिस की खास निगहबाही हो रही है। प्रभारी निरीक्षक औराई अजीत श्रीवास्तव मय फोर्स के साथ लगातार पूजा पंडालों का निरीक्षण कर हनक बिखेरें हुए हैं। उनकी चहुंओर पारखी नजर से क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन चल रहा है।
गुरूवार को कमिश्नर डीआईजी समेत अन्य अफसरों के निरीक्षण के दौरान भी औराई में पुलिस की मुस्तैदी साफ नजर आयी। इस दौरान अफसरों ने भी यह माना। साथ ही और चौकसी के बाबत दिशा निर्देश दिया। बताते चलें कि औराई में दो वर्ष पहले हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद पुलिस हर वर्ष पंडालों को लेकर गाइड लाइन जारी करती है।