एक और वंदे भारत ट्रेन चलने से व्यापारियों में आस, हो ठहराव: अरविन्द

जंगीगंज। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी प्रयागराज रेल रूट पर वाया ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन होकर एक और वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने से
व्यापारियों को राहत और सुविधा होगी।

जंगीगंज युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविन्द कुमार पिन्टू प्रधान ने वाराणसी से आगरा कैंट के लिए वंदे भारत चलने पर प्रसन्नता व्यक्त की । कहा कि इससे व्यापारियों मे हर्ष व्याप्त है। नगर अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं मंडल रेल प्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वाराणसी से चलने वाली बंदे भारत का ठहराव ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए। कहा कि इसके ठहराव से काफी सहूलियत मिलेगी। काशी प्रयाग के मध्य गोपीगंज नगर में स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन जनपद का प्रमुख व सर्वाधिक आय वाला स्टेशन है कालीन नगरी के नाम से विश्व विख्यात इस जनपद में बड़ी संख्या में लोगों का महानगरों में आना जाना रहता है वंदे भारत का ठहराव ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर हो जाएगा तो इससे राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ भदोही कालीन नगरी को भी काफी सहूलियत मिलेगी। नगर अध्यक्ष ने कहा कि यह रेलवे स्टेशन काफी लोगों को अन्य महानगरों से जोड़ता है। मांग किया कि वंदे भारत का ठहराव ज्ञानपुर रोड पर होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here