उड़ीसा में भदोही के युवा व्यापारी और हिन्दूवादी नेता का स्वागत
भदोही। उड़ीसा के भुवनेश्वर में भदोही के प्रमुख हिन्दूवादी नेता युवा व्यापारी ऋषि शुक्ला का उत्तर भारतीय समाज के कारोबारियों की ओर से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। आपको बता दें ऋषि शुक्ला सनातन की अलख जगाने विभिन्न प्रांतों का दौरा करते रहते हैं और इसी कड़ी में उनकी उड़ीसा यात्रा यादगार रही। जहां उनका भव्य अभिनंदन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मिटी के लाल का स्वागत अभिनंदन किया। अपनों से मिले सम्मान के बाद ऋषि शुक्ला का कहना रहा कि यह अपनों के प्रति अपनों का प्रेम है। उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया।
इस दौरान आनंद शुक्ला बारबिल उड़ीसा सुनील गुप्ता भुवनेश्वर के साथ संदीप मिश्रा विमल पांडेय, सत्यम पांडेय विपिन त्रिपाठी, सचिन शुक्ला, किशन शुक्ला, ललित ओझा, चंदन यादव, दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे।