
इतिहास के निर्माण में पुरातात्विक साक्ष्यों की भूमिका: राजबली मिश्र
भदोही। रामदेव पी.जी.कालेज जंगीगंज भदोही में सात दिवसीय “इतिहास के निर्माण में पुरातात्विक साक्ष्यों की भूमिका’ विषयक प्रमाण पत्र कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में बी०सी०ए० द्वितीय वर्ष के 76 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। अंतिम दिवस मुख्य वक्ता ने प्रमुख पुरास्थलों हणप्पा, कालीबंगा, तक्षशिला, अरिकामेडु आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। व्याख्यान के उपरांत विद्यार्थियों का बहुविकल्पीय प्रश्नों द्वारा मूल्यांकन किया गया तथा अन्त में प्रतिभागियों को चेयरमैन राजबली मिश्र व प्राचार्य पंकज कुमार शुक्ल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन राजबली मिश्र ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण असि. प्रोफेसर पंकज पाण्डेय, असि. प्रोफेसर ओम क्रांति यादव व अन्य उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन आई. क्यू.ए.सी. समन्वयक असि. प्रो. त्रिनेत्र राम तिवारी ने किया।