अवैध वसूली और उत्पीड़न को लेकर लामबंद सीएचओ ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार
सीएचओ पर अवैध वसूली का आरोप
उतराव प्रयागराज।सीएचसी उपरदहा हंडिया में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर ब्याप्त है। भ्रष्टाचार और अवैध वसूली को लेकर लामबंद सीएचओ ने सीएम और अन्य अफसरों से शिकायत कर दोषी लोगों पर कार्यवाही की मांग की है। वसूली और उत्पीड़न से परेशान आयुष्मान आरोग्य केंद्र कटहरा, थाना उतरांव, प्रयागराज में तैनात सीएचओ सीमा कुमारी ने उतरांव थाने पर पहुंचकर अपनी पीड़ा पुलिस से बयां करते करते उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बताया कि सीएचओ सनद सिंह के द्वारा वसूली की जाती है। इसके आतंक और वसूली से कई सीएचओ का जीना दुष्वार हो गया है। इसके आतंक और वसूली को लेकर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। इसके पूर्व सीमा कुमारी, राजकुमार, दीया, कपिल, भारती, रानी, रवि, प्रिया आदि सीएचओ ने अफसरों समेत मुख्यमंत्री को पत्र देकर भ्रष्टाचार करने वाले और उनके बिचैलियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी थी। आरोप है कि महिला कर्मियों से गाली गलौज की धमकी का भी आरोप लगाया है। आरोप है कि सनद सिंह द्वारा वर्चस्व को बनाए रखने के लिए लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।आरोप है की इंसेंटिव से भी पैसा भी काटने का आरोप लगाया है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि तहरीर लेकर घटना की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।