
अमन चैन सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हुआ जुमा की नमाज
मऊआइमा। मऊआइमा थाना क्षेत्र में होली और जुमा की नमाज अमन-चैन सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर पुलिस निरंतर मस्जिदों और होलियारों निगरानी करते रहे।जुमा नमाज और होली पर्व को मद्देनजर डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत और एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया मऊआइमा क्षेत्र में भ्रमण किए।