अध्यापिका ने छात्र को किया लहू लूहान
सदमे में क्षात्र: मामला माउंट कार्मल स्कूल एंड कॉलेज उदय नगर चमनगंज झूंसी का
प्रयागराज। गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र के चमनगंज स्थित माउंट कार्मल स्कूल एंड कॉलेज के एक अध्यापिका के करतूत ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। किसी बात से खार खाए उक्त अध्यापिका ने एक छात्रा को मारपीट कर लहू लूहान कर दिया जिससे छात्र सदमे में है।
आपको बता दें कि सराय इनायत थाना क्षेत्र में स्थित चमनगंज के माउंट कार्मल स्कूल एंड कॉलेज उदय नगर में कक्षा 5 का छात्र शौर्य तिवारी पुत्र हिमांशु तिवारी निवासी ककरा उपहार पढ़ाई करता है । जहां उक्त विद्यालय की अध्यापिका जया तिवारी किसी बार से खार खाए छात्र शौर्य तिवारी को इतना मारा की वह चोट से सदमे में है और मारपीट से उसके चेहरे पर लाल धब्बे पड़ गए हैं । आरोप है कि आए दिन उक्त अध्यापिका छात्र शौर्य तिवारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है जिसकी शिकायत पूर्व में की जा चुकी है।