35वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कंपोजिट स्कूल बनवारपुर गौरा के बच्चों ने दिखाया अपना दमखम।

रानीगंज प्रतापगढ़। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में चल रही दो दिवसीय 11 एवं 12 मार्च को 35वीं राज्य स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि एसपीडी एकता सिंह ने किया। प्रताप सिंह बघेल की अध्यक्षता में निदेशक बेसिक उपस्थित रहे। सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल की नेतृत्व में तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ भूपेन्द्र सिंह की दिशा निर्देश में और जिला व्यायाम शिक्षक प्रतापगढ़ राम कुमार सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह , जिला स्काउट मास्टर सुशील सिंह की देख रेख में सभी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और बढ़ चढ़कर मंडल स्तर की विजयी टीमों ने हिस्सा लिया । जिसमें प्रयागराज मंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रतापगढ़ जनपद की तरफ ब्लॉक से उच्च प्राथमिक विद्यालय बनवारपुर के खिलाड़ियों ने प्रदेश में नाम रोशन किया और क्रिकेट बालक वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त करके सिलवर मैडल हासिल किया तथा बास्केटबॉल में भी दूसरा स्थान प्राप्त करके उसमें भी सिल्वर मैडल प्राप्त किया । सादान ने लंबी कूद में तीसरा स्थान किया। जाबिर ने 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया।सभी प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षक खुर्शीद अली, कपिल देव,विमल कुमार,अमशाद अली ,साधना मिश्रा ,आदि ने सराहनीय योगदान दिया । भूपेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी गौरा अमित कुमार दुबे ने सभी खिलाडियों को और उनके प्रशिक्षक को बधाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here