रमन 11 सरायदत्ते बना महाराणा प्रताप क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता

11,000 रुपये नकद पुरस्कार विजेता को, 7,500 रुपये उपविजेता को, और मैन ऑफ द सीरीज को साइकिल भेंट

मऊआइमा। बर्जी गांव में आयोजित महाराणा प्रताप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक अंदाज में संपन्न हुआ। रमन 11 सरायदत्ते की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ग्रामर वर्ल्ड कोचिंग सेंटर को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल में टॉस जीतकर रमन 11 ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ग्रामर वर्ल्ड कोचिंग सेंटर ने अयाज की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए। उनकी पारी ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

जवाब में रमन 11 की टीम ने मैन ऑफ द मैच नितिन यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत 13 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। नितिन ने सिर्फ 30 गेंदों में 76 रन बनाए और मैच को एकतरफा बना दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिलाया। टूर्नामेंट में नितिन ने कुल 170 रन बनाए और 8 विकेट हासिल किए। उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक साइकिल भेंट की गई।

सम्मान समारोह में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
फाइनल के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम रमन 11 को 11,000 रुपये नकद और उपविजेता टीम ग्रामर वर्ल्ड कोचिंग सेंटर को 7,500 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच देते हैं। हंडिया के पूर्व विधायक प्रशांत सिंह राहुल और मऊआइमा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुधीर मौर्य ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में संयोजक सौरभ सिंह सम्राट, प्रबंधक अतुल सिंह, अंकित सिंह, प्रशांत पटेल, मो. साजिद खान, राजेश यादव, मुकेश चौधरी, इबरार प्रधान, सैयद उस्मान, शिवनारायण सिंह पप्पू, प्रवीण तिवारी और राय साहब ने अहम भूमिका निभाई।

ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ाने का मंच
यह टूर्नामेंट न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का जरिया बना, बल्कि खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाया। खेल प्रेमियों और आयोजनकर्ताओं के प्रयासों ने इस प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here