“इतिहास के निर्माण में पुरातात्विक साक्ष्यों की भूमिका” विषयक प्रशिक्षण शुरू

जंगीगंज। रामदेव पी० जी० कालेज जंगीगंज में गुरूवार को सात दिवसीय “इतिहास के निर्माण में पुरातात्विक साक्ष्यों की भूमिका’ विषयक प्रमाण पत्र कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। यह कार्यक्रम बी०सी०ए० द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार शुक्ल ने इतिहास को परिभाषित करते हुए पुरातात्विक साक्ष्यों का विस्तृत महत्व बताया। इसके साथ ही साथ पुरातात्विक साक्ष्यों क्रमशः अभिलेख ,स्मारक एवं सिक्के के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज के चेयरमैन राजबली मिश्र ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अंजनी मिश्र, डॉ. सतीश द्विवेदी, असि. प्रो. भानु प्रताप सिंह, पंकज पाण्डेय, साकेत, गौरव तथा आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक असि. प्रो. त्रिनेत्र राम तिवारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here