सुप्रीम कोर्ट ने एएमयू पर मनमोहन सरकार के स्टैंड को सही ठहराया: वसीम अंसारी

यूपी मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य

भदोही। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव व विधान सभा भदोही से पूर्व प्रत्याशी वसीम अंसारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे के पक्ष में फैसला देने का स्वागत किया है।
वसीम अंसारी कहा कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने हलफनामा देकर कहा था कि एएमयू को अब अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा नहीं दिया जा सकता। जबकि पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने ए एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने की वकालत की थी ।उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कांग्रेस के स्टैंड को वैधानिक तौर पर सही साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट का अपने फैसले में यह कहना कि संविधान का अनुच्छेद 30 धार्मिक अल्पसंख्यकों के अपने स्वयं के शैक्षणिक संस्थाओं का प्रबंध करने के अधिकारों की रक्षा करता है और इसलिए उच्च न्यायालय ने निर्णय देकर गलती की थी कि 2004 का कानून धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here