सपा नेता पर हमला का प्रयास विफल
उतराव प्रयागराज। उतराव क्षेत्र के मोतिहा गांव में एक सपा नेता पर हमले का प्रयास विफल हो गया। वहीं सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोतिहा गांव निवासी मोहम्मद मुस्ताक अहमद जो समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता है। आरोप है कि 17 सितंबर को 10 बजे के करीब नकाबपोश में दो अज्ञात बदमाश सीढ़ी के रास्ते से घर में प्रवेश कर गए। जूते की आवाज सुनकर बच्ची ने खिड़की से देखा और शोर मचाया। इतने में शोर गुल सुन बदमाश भागना शुरू किए। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।सपा नेता ने बताया कि घर से कुछ दूर पर रोड पर काली कलर स्कॉर्पियो में बैठकर दोनों फरार हो गए।फौरन सपा नेता ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। वहीं पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ उतराव थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सपा नेता ने बताया कि उसकी कोई रंजिश भी नहीं है। वह कौन थे और किस लिए आए थे यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल अज्ञात बदमाशों का सपा नेता पर हमले का प्रयास विफल रहा।