ब्लाक प्रमुख का चिकित्सक पर अभद्रता का मुकदमा, डाक्टर बोलें मुझे जान का खतरा
भदोही सांसद के कार्यालय पर घटना का आरोप
डा.आर.के. बिन्द पर मुकदमा दर्ज, आरोप को सिरे से किया खारिज
ज्ञानपुर/गोपीगंज। विकास खण्ड अभोली की ब्लाक प्रमुख प्रियंका बिंद ने चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाया हैं। प्रमुख की तहरीर पर गोपीगंज थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं। सच और कारण क्या है। यह भी जांच के बाद सामने आ जाएगा। दूसरी तरफ आरोपी बनाए गए चिकित्सक डा.आरके बिन्द ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रमुख के गुंडों ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की है। प्रमुख के गुंडों से उन्हें जान का खतरा है।
पूरा मामला यह है कि अभोली की ब्लाक प्रमुख प्रियंका बिन्द ने थाने में तहरीर देकर डा.आर.के.बिन्द पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया।बताया कि 08.सितंबर को सांसद डा .विनोद बिन्द के गोपीगंज स्थित कार्यालय में अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपने भाई राकेश कुमार के साथ गयी थी। सांसद से बातचीत कर रही थी कि वहां पर पहले से बैठे चिकित्सक अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने लगे। बीच बचाव करने के लिये आये मेरे भाई को मारने लगे। इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी। ब्लाक प्रमुख पद पर आसीन होने तथा महिला होने के बावजूद भी अभद्र व्यवहार कर चिकित्सक ने महिला सुरक्षा एवं सम्मान के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की प्रतिबद्धता को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। और ऐसे व्यक्ति समाज के लिए खासकर महिलाओं के लिए भविष्य में घातक सिद्ध हो सकते हैं। उनकी तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। दुसरी तरफ आरोपी बनाए गए डाक्टर आर.के.बिन्द ने कहा है कि अभोली के ब्लॉक प्रमुख अपने गुंडो के साथ मेरे साथ अभद्रता का व्यवहार किया । अपमानित शब्दों का प्रयोग किया। उनके साथ चलने वाले गुंडो ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी है। कहा कि वह एक चिकित्सक हैं। उनकी एक गरिमा एवं मर्यादा है। ऐसे अपराधिक व्यक्तियों से उनकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया है। कहा कि वह परिवार के साथ गोपीगंज में रहते हैं। किसी भी समय यह लोग कुछ भी कर सकते हैं। उन्होने प्रमुख के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि उनके साथ घटना हुई है। वह जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि उनकी जान माल की सुरक्षा की जाए।