फूलपुर विधानसभा में सपा प्रत्याशी का विरोध अल्पसंख्यको ने सपा राष्ट्रीय महा सचिव के आवास पर सपा प्रत्याशी के मुर्दाबाद के नारे लगाए
मुज्तबा सिद्दीकी के टिकट का विरोध करने राष्ट्रीय महासचिव के घर पहुंचे सैकड़ो सपा कार्यकर्ता
प्रयागराज फूलपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।वहीं फूलपुर विधानसभा से रहे प्रवीण पटेल लोकसभा में सांसद चुने जाने पर फूलपुर विधानसभा की सीट खाली हो जाने पर उपचुनाव कराया जाएगा। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने मुज्तबा सिद्दीकी पर पुनः भरोसा जताया तथा भरोसा जताते हुए मुज्तबा सिद्दीकी को फूलपुर विधानसभा से टिकट भी देकर घोषित कर दिया। वहीं गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव से दिलशाद,छोटे प्रधान,बचवा, सोहराब, गुड्डू,महेंद्र पासी,पिंटू गुप्ता, दिलशाद अहमद, राजकुमार केसरवानी, इदरीस टाल,आसिफ,सरताज,राजू रईस आदि सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के आवास पर पहुंच कर मुस्तफा सिद्दीकी के टिकट का विरोध किया।अल्पसंख्यको ने सपा राष्ट्रीय महा सचिव के आवास पर सपा प्रत्याशी के मुर्दाबाद के नारे लगाए।
वहीं इस विरोध के लेकर राष्ट्रीय महासचिव ने उन्हें लखनऊ कार्यालय पर जाकर विरोध करने की बात कही। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के सिद्धिकी बेहद करीबी माने जाते हैं दोनों नेताओं का बसपा से ही अच्छा ताल मेल और संबंध है। फिर हाल मुस्तफा सिद्दीकी के टिकट का विरोध को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चा का माहौल गर्म है। अब देखना यह है कि विरोध का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कितना असर पड़ता है। टिकट सिद्दीकी के झोली में रहेगा या दूसरे के पास जाएगा यह समय बताएगा।