
प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के सम्मान में आयोजित किया गया भव्य विदाई सम्मान समारोह
■ इंसान अपने कर्मों से जाना जाता है – प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह
मऊआइमा(प्रयागराज)। मऊआइमा थाने के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह का शुक्रवार को मऊआइमा थाना परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा उनके सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर माल्यार्पण कर बुके एवं प्रतीक चिन्ह आदि भेंट कर उनको सम्मानित करके भावभीनी विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
इंसान अपने कर्मों से से जाना जाता है उसकी इंसानियत यह बताती रहती है कि वह व्यक्ति और उसका व्यक्तित्व कैसा है। इंसान को कभी भी अपनी पहचान नहीं छिपानी चाहिए। उक्त उद्गार मऊआइमा प्रभारी निरीक्षक रहे राघवेंद्र सिंह ने अपने 9 महीना के कार्यकाल के विदाई के दौरान कही। इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने ही कहा कि मऊआइमा के लोगों और जनप्रतिनिधियों का जो सहयोग मिला उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। आप सभी द्वारा मुझे जो सम्मान तैनाती के दौरान और अभी दिया गया है वह आजीवन स्मृति में रहेगा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह की कार्यशैल निर्विवाद रही। उन्होंने लोगों के बीच में आपसी सामंजस्य बना कर कार्य किया। उनके कार्यकाल में लोगों को न्याय मिला और अपराध पर भी अंकुश लगा रहा है। इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह के कार्य व्यवहार से क्षेत्र की जनता उनके कार्यकाल को याद करते हुए उनकी जमकर सराहना कर रही है। इस अवसर पर थाने के समस्त पुलिस स्टॉफ, जनप्रतिनिधि के साथ स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभी सहयोगी पुलिसकर्मियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।