प्रधान गंगाधर यादव बोले, सभी के सहयोग से संभव हुआ असंभव कार्य

सीतामढ़ी। डीघ ग्राम पंचायत के सरपंच (प्रधान) गंगाधर यादव ने डीघ गांव की खतौनी के मामले में राजस्व विभाग की टीम के समक्ष दावा आपत्तियों में सहयोग को लेकर बड़ी बात कही। ग्राम प्रधान ने कहा कि सभी के सहयोग से असंभव सा लगने वाला 43 वर्ष पुराना यह कठिन काम भी संभव हो सका। ग्राम प्रधान ने कहा कि करीब तीन सौ के सापेक्ष ढाई सौ किसानों का दावा आपत्ति में सहयोग से यह कार्य अब और आसान हुआ है। इसके लि
पंचायत की पूरी जनता बधाई की पात्र है। दावा किया कि खतौनी की समस्या का समाधान होते ही गांव में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। इस बीच, ग्राम प्रधान डीघ गंगाधर यादव की एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें वह मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर रहे हैं। अति पुराना मामला जनसहयोग से सुलटाने वाले युवा जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान गंगाधर यादव के कार्य की जिले के प्रधानों, जनप्रतिनिधियों और अफसरों में चर्चा का विषय बना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here